कृषि सुधार बिल पर प्रेस कांन्फ्रेंस, पीएल पुनिया ने कहा बिना चर्चा के लाया गया बिल, मंत्री चौबे बोले धान ख़रीदी होगी प्रभावित

कृषि सुधार बिल पर प्रेस कांन्फ्रेंस, पीएल पुनिया ने कहा बिना चर्चा के लाया गया बिल, मंत्री चौबे बोले धान ख़रीदी होगी प्रभावित

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 08:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने आज कृषि सुधार बिल को लेकर प्रेस कांन्फ्रेंस की, इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी Pl पुनिया, अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा में केंद्र पर जमकर निशाना साधा। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की धान ख़रीदी को प्रभावित करना चाहती है। इससे किसान आर्थिक ग़ुलामी की दिशा में जाएंगे। इस वर्ष 1 करोड़ 50 लाख मैट्रिक टन धान उत्पादन होगा।

ये भी पढ़ें: जन स्वास्थ्य में फार्मासिस्ट की भूमिका एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर के किसान इस क़ानून का विरोध कर रहे हैं, RSS का किसान और स्वदेशी संघ भी विरोध में है, केंद्र ने बिना किसी से चर्चा किए यह बिल लाया है, PM और कृषि मंत्री को खेती-किसानी से मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों के लिए राहत की खबर, अब एक क्लिक प…