लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली समीक्षा बैठक, दिसंबर तक पूरा काम खत्म करने और बजट के लिए इस्टीमेट बनाने के निर्देश

लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली समीक्षा बैठक, दिसंबर तक पूरा काम खत्म करने और बजट के लिए इस्टीमेट बनाने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभाग की समीक्षा ली। समीक्षा बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना के कारण निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं हो पा रहा, अधिकारियों से टेलीफोनिक जानकारी लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:शिक्षकों के 14,580 पदों पर नियुक्ति आदेश स्कूल खुलने के बाद होंगे जारी, सीएम बघेल के निर्देश के ब…

मंत्री साहू ने कहा कि बारिश के बाद पेजवर्क शुरू करने की तैयारी है, उन्होने दिसम्बर तक पूरा काम खत्म करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 2019-20, 2020-21 के बजट के लिए अफसरों को इस्टीमेट बनाकर देने के निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाया वादा, 14580 शिक्षकों की होगी जल्द …

वहीं बैठक में प्रमुख शासकीय भवनों को मुख्य सड़क से जोड़ने योजना पर चर्चा हुई, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत भवनों को जोड़ा जाएगा, इसके लिए 220 करोड़ रुपए स्वीकृति किए गए, इन सभी सड़कों के इस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए गए हैं।