International Yoga Day | Photo Credit: IBC24 File
Raipur Mp Sunil Soni on Congress: रायपुर। संघ प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वह जशपुर में स्व दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे हैं। इसी बीच रायपुर सांसद सुनील सोनी ने मोहन भागवत के दौरे पर कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है। सांसद सोनी ने कहा कि कांग्रेस को दिन-रात RSS का सपना आता है। सोते-जागते बस RSS की ही रट लगाते रहते हैं। साथ ही कांग्रेस के नेताओं को सोनी ने यह भी कहा कि इन्हें संघ में जाना चाहिए इनका जीवन बदल जाएगा। आगे सोनी ने कहा कि संघ प्रमुख सामाजिक तानाबाना बुनने आते हैं और कांग्रेस बयानबाजी कर माहौल बिगाड़ने का काम करती है।