रविवार से राजनांदगांव में ही बन जाएगा पासपोर्ट, सांसद अभिषेक सिंह करेंगे शुभारंभ

रविवार से राजनांदगांव में ही बन जाएगा पासपोर्ट, सांसद अभिषेक सिंह करेंगे शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - February 24, 2018 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

राजनांदगांव जिले के लोगांे को अब अपना पासपोर्ट बनाने के लिए रायपुर या अन्य शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। पासपोर्ट बनाने के लिए अब राजनांदगांव के मुख्य डाॅक घर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत की जा रही हैं।

भूपेश और सिंहदेव को अजीत जोगी की खुली चनौती, दम है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं

राजनांदगांव शहर के पोस्ट आॅफिस कार्यालय में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ रविवार 25 फरवरी को राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह के करने वाले हैै। पासपोर्ट सेवा केन्द्र के शुरू होने से जिले की जनता को पासपोर्ट बनाने के लिए अन्य जगहों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। शहर के पोस्ट आॅफिस में ही पासपोर्ट से संबंधित कागजात जमा कर लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे। 

रायपुर: दूर-दराज की काॅलोनियों पर पुलिस ने दी दबिश, 200 लोगों की शिनाख्त

राजनांदगांव जिले में पहले पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ होने जा रहा है। सेवा केन्द्र की शुरूआत को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है। यहां अलग-अलग टेबलों पर फिंगर प्रिंट, फोटो सहित दस्तावेजों की जांच करने के बाद तय समय की भीतर पासपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा।

 

 

वेब डेस्क, IBC24