रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने दिल्ली प्रवास के दौरान शनिवार को एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए। वहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री अटल के परिवारजनों से भी मिले। एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया ने डॉ रमन को को अटल के स्वास्थ्य सुधार के बारे में जानकारी भी दी। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास भी उपस्थित थे।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। कुछ दिनों में उनके पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया कि उन्हें यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन और छाती में तकलीफ की शिकायत थी।
यह भी पढ़ें : इस एयरलाइन से सफर करते हैं तो ध्यान दें, एक से ज्यादा चेक इन बैग नहीं ले जा सकेंगे
एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल डिवीजन की चेयरपर्सन आरती विज ने बताया कि, वाजपेयी की हालत स्थिर है। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टर्स की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि उनका ब्लड प्रेशर, हृदय की गति और सांस सामान्य है। उनका इंफेक्शन कंट्रोल में है। हमें आशा है कि अगले कुछ दिनों में उनके स्वास्थ्य में पूरी तरह सुधार होना चाहिए।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को यूरिन और चेस्ट में तकलीफ होने के बाद सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था। वे वाजपेयी एम्स के कार्डियक और वैस्क्युलर सर्जरी विभाग के आईसीयू में भर्ती हैं।
वेब डेस्क, IBC24