बतौर सीएम रमन सिंह के आज 5 हज़ार दिन पूरे, कई कार्यक्रमों का आयोजन

बतौर सीएम रमन सिंह के आज 5 हज़ार दिन पूरे, कई कार्यक्रमों का आयोजन

  •  
  • Publish Date - August 14, 2017 / 02:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

 

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार और रमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री के तौर पर 5000 दिन पूरे कर लिए हैं, इस मौके पर भाजपा प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से जश्न मना रही है, इसी के तहत आज राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइवर से पांच हजार किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया, जिसे डॉक्टर रमनसिंह ने हरी झंडी दिखाई, वहीं 11 बजे सीएम हाउस में 5000 दिन पूरे करने वाले बच्चों का सम्मान होगा. इसके अलावा साढ़े 11 बजे कमल विहार में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं एक बजे साईंस कॉलेज में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक श्रीचंद सुंदरानी के मुताबिक सरकार और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पिछले 5000 दिनों में प्रदेश की जनता के हित में कई काम किए हैं. वहीं कांग्रेस ने भाजपा के 5000 दिन पर होने पर छत्तीसगढ़ सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि पिछले 5000 दिनों में सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए वे एक एक्जीबीशन लगाएंगे । वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी सरकार की विफलताओं को बताने के लिए प्रदर्शन करने का फैसला किया है ।