रायपुर के इनडोर स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासन द्वारा आयोजित यूथ स्पार्क प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. 27 जिलो के बीच टॉप 3 शेडो कलेक्टरों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित.
ये भी पढ़ें- रायपुर पहुंचे सहवाग बोले छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया, देखें वीडियो….
अ-राइज़ कार्यक्रम में ‘यूथ आइकॉन’, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज @virendersehwag ने आज छत्तीसगढ़ के युवाओं को उत्साह से भर दिया। छत्तीसगढ़ के हर युवा में वीरेंद्र की तरह परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने की प्रतिभा है। pic.twitter.com/y51wXeO5KB
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 12, 2018
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जोगी पर करेंगे मानहानि मुकदमा
पहली बार देश मे आयोजित हुई ऐसी प्रतियोगिता. मुख्यमंत्री ने कहा अच्छी नियत से लाया गया था भू राजस्व विधयेक. कांग्रेस ने भ्रम फैलाया. भ्रम का निराकरण करने बेहतर लगा कि विधयेक वापस लिया जाए.
वेब डेस्क, IBC24