corona virus infection situation in Bihar : अब और अधिक समय तक खुलेंगी दुकानें और सरकारी दफ्तर, इस राज्य की सरकार ने दिया प्रतिबंधों में ढील

corona virus infection situation in Bihar : अब और अधिक समय तक खुलेंगी दुकानें और सरकारी दफ्तर, इस राज्य की सरकार ने दिया प्रतिबंधों में ढील

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 07:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

corona virus infection situation in Bihar

पटना, 15 जून (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद अगले एक सप्ताह अर्थात 16 जून से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील दी गयी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘ संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले एक सप्ताह तक अर्थात 16 जून से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए, अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय अपराह्न पांच बजे तक, दुकानें एवं प्रतिष्ठान अपराह्न छह बजे तक खुले रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू संध्या आठ बजे से प्रातः पांज बजे तक लागू रहेगा।’’

read more: Corona Vaccine latest Update Hindi : कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में वैक्सीन …

बिहार सरकार ने संक्रमण के मद्देनजर पांच मई से जारी लॉकडाउन को आठ जून को खत्म कर दिया था । बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण द्वारा आठ जून को जारी एक आदेश में कहा गया था कि सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, प्रशिक्षण एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे । इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएँ नहीं ली जाएँगी।

read more: जम्मू जिले में संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 95 प्र…

आदेश में कहा गया था कि सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे । सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अथवा समारोह प्रतिबंधित होंगे। सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन (सरकारी एवं निजी) पर रोक रहेगी ।