मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) उपनगर गोवंडी में सड़क पर तीखी बहस के बाद झगड़ा हो जाने के एक मामले में 34 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक को एक मोटरसाइकिल सवार की कथित तौर पर हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवनार पुलिस ने सलमान सैय्यद को गिरफ्तार किया है। वह रफीक नगर का रहनेवाला है। पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन सवार किशोर करडक के साथ उसकी बहस हुई थी और उसने अपने वाहन से बाइक सवार को कथित तौर पर कुचलने की कोशिश की थी। बाइकसवार जमीन पर गिर गया था लेकिन उसे इस घटना में चोट नहीं आई।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ऑटो नंबर के जरिए ऑटो का पता लगाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा
स्नेहा उमा
उमा