रायपुर के टिकरा पारा स्थित संजयनगर में क्रिकेट सट्टा खिला रहे दो आरोपियों से ढाई करोड़ से ज्यादा कैश जब्त किया गया है. मशीन मंगाकर नोट गिनने में पुलिस को दो घंटे से ज्यादा वक्त लग गए, वहीं इस मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- रमन सिंह आज पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, ‘बजट छत्तीसी’ से बढ़ी उम्मीदें ?
सट्टे की ये रकम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज में लगाए गए थे. पुलिस ने टिकरा पारा के संजय नगर स्थित आसिफ के मकान में दबिश देकर सट्टे की रकम बरामद की है. आसिफ क्रिकेट में लगाए गए सट्टे की रकम अपने घर पर ही रखता था.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि का अनुमान
पुलिस ने आसिफ के साथ योगेश और मोहित नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुुताबिक आरोपियों से जब्त मोबाइल में करीब 50 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है.
वेब डेस्क, IBC24