टेनिस में छत्तीसगढ़ के सौरभ ने मारी बाजी, मेंस सिंगल का खिताब अपने नाम किया

टेनिस में छत्तीसगढ़ के सौरभ ने मारी बाजी, मेंस सिंगल का खिताब अपने नाम किया

  •  
  • Publish Date - December 8, 2018 / 05:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस संघ और छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ की ओर से आयोजित गोंडवाना कप आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट मेंस सिंगल का खिताब छत्तीसगढ़ के सौरभ ने अपने नाम किया। कल खेले गए फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ के पूर्व चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ ने महाराष्ट्र के जयेश पुंगलिया को 6-4,7-6/5 से हराया ।

पढ़ें-एग्जिट पोल आने के बाद सिंहदेव का दावा, दो तिहाई बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार

वहीं डबल्स में महाराष्ट्र के साहिल गवारे और तमिलनाडु के मोहित मयूर जयप्रकाश की जोड़ी ने बाजी मारी। विजेताओं को छत्तीसगढ़ टेनिस संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया। साथ ही उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात बताया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान, लारेंस सेंटियागो और राकेश पांडे चेयरमेन व्हीआईपी क्लब उपस्थित रहे।