धर्म युद्ध वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, ‘चुनाव धर्म युद्ध का नहीं बल्कि दो विचारधाराओं का है’

धर्म युद्ध वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, 'चुनाव धर्म युद्ध का नहीं बल्कि दो विचारधाराओं का है'

  •  
  • Publish Date - April 19, 2019 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके है, चुनावी अभियान इन दिनों अपने चरम पर है, राजनीतिक दलों के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप दौर जारी है। इसी क्रम में अब कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का साध्वी प्रज्ञा पर बड़ा बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें: हत्या के प्रयास में बीएसपी उम्मीदवार गिरफ्तार, इस शहर से लड़ रहा है चुनाव

साध्वी प्रज्ञा के धर्म युद्ध वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ‘भोपाल में चुनाव धर्म युद्ध का नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का युद्ध है, जिसमें एक तरफ मुट्ठी भर लोग हैं और सूट बूट वाले लोग हैं। तो वहीं दूसरी तरफ जनता की विचारधारा वाले लोग हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस युद्ध में जीत प्रजातंत्र के सत्य की होगी।

ये भी पढ़ें: दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में 71.09 फीसदी हुआ मतदान, बढ़ सकते हैं अभी आंकड़े

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भोपाल से दिग्विजय सिंह चुनाव जीतेंगे। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हुए थे। वे यहां से चुनावी दौरे पर शिवपुरी और गुना जाएंगे।