अधिकारी की छेड़छाड़ से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसपी और कलेक्टर से लगायी न्याय की गुहार

अधिकारी की छेड़छाड़ से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसपी और कलेक्टर से लगायी न्याय की गुहार

  •  
  • Publish Date - October 26, 2018 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी  में महिला बाल विकास विभाग के केवलारी परियोजना अधिकारी निर्मल ठाकुर पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अश्लील हरकते करने और छेड़-छाड़ के संगीन आरोप लगाए हैं। सिवनी एसपी विजयराज सिंह और कलेक्टर गोपालचंद्र डाड को दिए गए अपने शिकायत आवेदन में सिंगोड़ी,पलारी और कंडीपार गावों के आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी निर्मल ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे न सिर्फ उनके साथ छेड़-छाड़ करते है बल्कि अश्लील हरकते भी करते है। पीड़िताओं का कहना है कि अगर कोई उनका विरोध करता है तो उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते हैं। पीड़िताओं ने पुलिस पर भी आरोप लगते हुए कहा है कि पलारी और केवलारी पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। पीड़िताओं ने एसपी और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगते हुए आरोपी परियोजना अधिकारी के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें –बागी 3 में कौन होगा टाइगर श्रॉफ के अपोजिट चेहरा ?

 

 सिवनी के कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के सामने न्याय की गुहार लगाती इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की माने तो महिला बाल विकास विभाग के केवलारी परियोजना अधिकारी निर्मल ठाकुर इन्हे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि परियोजना अधिकारी निर्मल ठाकुर उनके साथ न सिर्फ छेड़-छाड़ करते हैं बल्कि अश्लील हरकते भी करते है।  गौरतलब है की अपनी आशिक मिज़ाज़ी के चलते लगातार चर्चाओं में रहने वाले परियोजना अधिकारी इससे पहले बालाघाट जिले में पदस्थ थे जहाँ से उनकी इन्ही हरकतों के चलते हटाया गया था।

ये भी पढ़ें –अब फेसबुक प्रोफ़ाइल पर चलेगा म्यूजिक, जानें कैसे

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता,शाहीन बेगम बताती हैं कि   परियोजना अधिकारी हमारे केंद्र आते है और बच्चो को छुट्टी दे देते है और मुझ से कहते है तुम परदे में क्यों रहती हो अपने कपडे उतारो अपने अंग मुझे दिखाओ मेरा हाथ पकड़ लेते है और मुझसे कहते है कि स्टोर रूम चलो। इस बात की शिकायत हम पुलिस से करते हैं तो कोई हमारी नहीं सुनता।इसी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता कान्ति सिन्धार कहती है कि हमारे परियोजना अधिकारी किसी भी काम के बहाने हमें घर बुलाते हैं हमारे साथ गन्दी हरकते करते है वे कहते है कि तुम मुझे फोन क्यों नहीं करती मैं तुम जहाँ बुलाऊं वहां आ जाया करो नहीं तो तुम्हे नौकरी से निकाल दूंगा। परियोजना अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर हम इसकी शिकायत करने केवलारी थाना पहुंचे तो पुलिस हमारी नहीं सुनी आज हम एसपी और कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर आये हैं।

वेब डेस्क IBC24