शिवराज कैबिनेट के फैसले, अफसरों की होगी संविदा नियुक्ति, सचिव पद पर SN रुपला होंगे नियुक्ति

शिवराज कैबिनेट के फैसले, अफसरों की होगी संविदा नियुक्ति, सचिव पद पर SN रुपला होंगे नियुक्ति

  •  
  • Publish Date - March 13, 2018 / 06:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा में मंगलवार सुबह शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 31 मुद्दों पर मुहर लगी. प्रदेश में संविदा पर अफसरों की नियुक्ति का रास्ता खुलने के बाद अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संविदा पर सचिव के पद पर रिटायर्ड आईएएस शिवनारायण रुपला को नियुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- संविदा स्वास्थ्य कर्मी टर्मिनेट करने के नोटिस से बेखौफ, हड़ताल बदस्तूर जारी

उनके लिए सचिव का एक नया पद सृजित किया जा रहा है. कैबिनेट की बैठक में रूपला की नियुक्ति के साथ ही आंगनवाड़ियों में स्व सहायता समूह के जरिए रेडी-टू-ईट टेक होम राशन वितरण और पूरक पोषण आहार की दर वृद्धि का फैसला लिया गया.

  

ये भी पढ़ें- MP में कितने ‘नीरव’, PNB को 53 कारोबारियों ने लगाए 652 करोड़ की चपत

बैठक में नगर सैनिकों के खाली पदों को भरने को हरी झंडी मिल गई है. केंद्रीय जेल भोपाल से आठ विचाराधीन बंदियों के भागने की घटना की जांच रिपोर्ट पर भी कैबिनेट में चर्चा हुई. वहीं रिटायर्ड नायब तहसीलदार डबरा सी.एल. बौद्ध के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

 

 

वेब डेस्क, IBC24