बुजुर्ग महिला की हत्या के छह दोषियों को उम्रकैद

बुजुर्ग महिला की हत्या के छह दोषियों को उम्रकैद

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बांदा (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) बांदा जिले की एक अदालत ने खेत में एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या के आठ साल पुराने मामले में छह अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमित लोगों की संख्य…

सहायक शासकीय अधिवक्ता सुशील कुमार तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरवां क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में 17 अगस्त 2012 को खेत में धान की रोपाई कर रही बुजुर्ग महिला मधिया (62) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पांच सगे भाइयों रामपाल, लालाराम, शिशुपाल, श्रीराम, भोला और उनके सहयोगी वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: रायपुर सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रख…

उन्होंने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण यादव की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद बुधवार को सभी छह आरोपियों को उम्रकैद और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।