भारत-नेपाल सीमा के पास तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ सात लाख रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

भारत-नेपाल सीमा के पास तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ सात लाख रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

बहराइच (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) भारत- नेपाल की रूपईडीहा सीमा पर उत्तरप्रदेश पुलिस व एसएसबी के गश्ती दल ने बुधवार शाम को एक तस्कर से एक करोड़ सात लाख रुपये मूल्य की 107 ग्राम स्मैक बरामद की। नेपाल निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त गश्ती दल ने रूपईडीहा स्थित सीमांत कॉलेज के पास से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के शहर नेपालगंज निवासी युवक हिमाल कुमार हमाल को 107 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नेपाली तस्कर के खिलाफ रूपईडीहा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।

एसपी के अनुसार बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ सात लाख रूपए आंकी गई है।

भाषा सं. जफर नीरज

नीरज