बड़वानी। पर्यावरण और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकार का अनशन तीसरे दिन भी जारी है। विस्थापितों के हक के लिए मेधा पाटकर ने उपवास शुरू किया है। जिले के कलेक्टर, एसपी ने समझाया पर वे नहीं मानीं। मेधा पाटकार सरदार सरोवर बांध से डूब क्षेत्र के विस्थापितों का पूरा पुनर्वास नहीं होने और सरदार सरोवर बांध को भरने के विरोध में अनशन शुरू किया है।
read more: सीएम ने 3 और जिलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल करने की रख…
नर्मदा बचाओ आंदोलन सहित विस्थापितों ने छोटा बड़दा में रविवार से चुनौती सत्याग्रह शुरू किया है। बड़दा में उपवास पर बैठीं मेधा पाटकर को मनाने के लिए कल रात को कलेक्टर अमित तोमर और एसपी डीआर तेनीवार पहुंचे और मेधा को मनाने का प्रयास किया लेकिन मेधा पाटकर नहीं मानी। मेधा ने कहा के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करें तब ही अनशन समाप्त होगा।