Gandhi Statue Vandalism: आधी रात मच गया बवाल! यहां तोड़ी गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा, सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा, देखें video

मध्यप्रदेश के श्योपुर में देहात थाना क्षेत्र के सोईंकला गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

Gandhi Statue Vandalism/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गांधी पार्क में प्रतिमा क्षतिग्रस्त
  • घटना से गांव में तनाव
  • ग्रामीणों का जोरदार विरोध

Gandhi Statue Vandalism: श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर में देहात थाना क्षेत्र के सोईंकला गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

गांधी जी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

गांव के गांधी पार्क में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गयाए जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

Gandhi Statue Vandalism: ग्रामीणों का आरोप है कि गांधी पार्क से सटी हुई शराब दुकान के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैए जिसके चलते यह शर्मनाक हरकत हुई। ग्रामीणों ने शराब दुकान को तत्काल हटाने और गांधी जी की प्रतिमा तोड़ने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज की FIR

Gandhi Statue Vandalism: मामले को लेकर एसडीओपी राजीव गुप्ता ने बताया कि गांधी जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घटना ने न सिर्फ ग्रामीणों की भावनाओं को आहत किया हैए बल्कि प्रशासन के सामने कानून.व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती भी खड़ी कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें :-

घटना कहाँ हुई?

सोईंकला गांव, श्योपुर

किसकी प्रतिमा टूटी?

महात्मा गांधी

किसने नुकसान किया?

अज्ञात असामाजिक तत्व