ताई ने रेल मंत्रालय को लिखा पत्र- ट्रेन में मसाज की सुविधा के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति

ताई ने रेल मंत्रालय को लिखा पत्र- ट्रेन में मसाज की सुविधा के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति

  •  
  • Publish Date - June 15, 2019 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

इंदौर। भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार यात्री अब ट्रेन में सफर के दौरान मसाज की सुविधा को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर
इंदौर से चलने वाली ट्रेन में मसाज की सुविधा के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है।

ये भी पढ़ें: भंडारे में खाना खाने से 44 लोग बीमार, एक बच्चे की मौत, अस्पताल में भर्ती हुए कई मरीज

हालांकि इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी इससे पहले अपनी पहली चिट्‌ठी में सरकार को घेरते हुए एक पत्र रेल मंत्री को लिखा है और मसाज के बदले मेडिकल, डॉक्टर और अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्रेन में यात्रियों के लिए शुरू की जा रही मसाज की सुविधा पर आपत्ति की है।

ये भी पढ़ें: नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी से डरकर बच्ची ने किया जहर का सेवन, जिला अस्पताल में 

सांसद लालवानी के मुताबिक रेलवे को तुरंत इस निर्णय को वापस लेना चाहिए, इसके बदले ट्रेनों के कोचों के रखरखाव के साथ ही मेडिकल, डॉक्टर और अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर रेलवे के अधिकारी इसे एक बेहतर उपयोगिता बता रहे हैं, और इस फैसले पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।