भंडारे में खाना खाने से 44 लोग बीमार, एक बच्चे की मौत, अस्पताल में भर्ती हुए कई मरीज | In Bhandara, 44 people are ill, one child dies, many patients admitted to hospital

भंडारे में खाना खाने से 44 लोग बीमार, एक बच्चे की मौत, अस्पताल में भर्ती हुए कई मरीज

भंडारे में खाना खाने से 44 लोग बीमार, एक बच्चे की मौत, अस्पताल में भर्ती हुए कई मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 15, 2019/4:54 am IST

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर गांव में भंडारे का खाना खाने से 10 बच्चे समेत 44 लोग बीमार हो गए हैं, वहीं एक 6 साल के बच्चे कपिल की मौत हो गई है। सभी 44 मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत है।

ये भी पढ़ें: नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी से डरकर बच्ची ने किया जहर का सेवन, जिला अस्पताल में इलाज 

फिलहाल मरीजों के इलाज के लिए गांव में ही कैंप लगाया गया है। उल्टी-दस्त, सिर व पेटदर्द की शिकायत पर इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ मरीजों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। लिजाजा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें: भाजपा महामंत्री का शव रेत में दबा मिला, उपर लिखा था ‘द एंड’, अवैध शराब और खनन 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अटेर के मधैया पुरा और अजुद्धपुरा गांव में रामायण पाठ के बाद भंडारे का आयोजन कराया गया था, जिसमें खाना खाने के बाद कुछ ही देर में इलाके भर में उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ गया है।

 
Flowers