Publish Date - April 16, 2023 / 03:24 PM IST,
Updated On - April 16, 2023 / 06:07 PM IST
Jyotiraditya Scindia on development work
ग्वालियर। #IBC24Jansamvad मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। हमारे कार्यक्रम के दूसरे सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी है, और कहा है कि कांग्रेस मेरे सामने आए और आंकड़ों पर बात करें।
ज्योतिरादित्य सिंधिया से संवाद की बड़ी बातें
हमारे पूर्वजों ने ग्वालियर के विकास के लिए आजादी से पहले और आजादी के बाद भी काम किए। मेरी कोशिश है कि समूचे संभाग में विकास के काम हों, मालवा संभाग में भी
हमने कई विकास कार्य करवाएं हैं। चंबल से पानी लाने की योजना जल्द शुरू किया जाएगा।
9 साल में जो काम हुए उससे भारत में उड़ान सेवाएं बेहतर हुई है। 75 सालों में 74 एयरपोर्ट बने। हमारी सरकार के 9 साल के दौरान 74 नए एयरपोर्ट बनाए।
आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण ग्वालियर में किया गया
हमारे देश में अभी साढ़े 14 करोड़ यात्री विमान से यात्रा करते हैं। रेलवे में साढ़े 18 करोड़ लोग फर्स्ट और सेकंड एसी में यात्रा करते हैं।
जब तक ज्योतिरादित्य राजनीति में है, तब तक महाआर्यमन राजनीति में नहीं आएंगे, जिस दिन वो राजनीति में आएंगे मैं राजनीति छोड़ दूंगा।