पालघर में शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने की बदसलूकी, झूल गई फंदे पर

पालघर में शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने की बदसलूकी, झूल गई फंदे पर

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने 19 वर्षीय एक किशोरी को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर कई बार उसके साथ बलात्कार किया जिसके बाद किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि किशोरी के परिजनों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के दौरान किशोरी का तिरस्कार किया और उसे अपमानित किया जिससे वह अवसाद में थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किशोरी के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।

Read More: ज्वेलर्स के मुनीम को गोली मारकर लूट की घटना का खुलासा, दो आरोपी देसी कट्टा समेत गिरफ्तार, लुटेरे गैंग ने कई घटनाओं को दिया था अंजाम

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति किशोरी को बहला फुसलाकर अपने एक दोस्त के घर ले गया जहां उसने कई बार उसका बलात्कार किया। व्यक्ति ने किशोरी से शादी करने का वादा किया था लेकिन जब भी वह शादी के लिए कहती तो लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद होने का बहाना कर देता। अधिकारी ने कहा कि 15 सितंबर को मामला दर्ज हुआ था और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “उसने शुक्रवार की रात को फांसी लगा ली और इसके पीछे के कारण की जांच की जा रही है।”

Read More: आज प्रदेश में 35 कोरोना मरीजों की मौत, 1720 नए मरीज आए सामने, 2120 मरीज हुए स्वस्थ

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से प्राप्त सुसाइड नोट के अनुसार व्यक्ति ने किशोरी से शादी नहीं की इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे दो और सुसाइड नोट किशोरी की नोटबुक से बरामद हुए हैं और उनकी जांच की जा रही है। हालांकि किशोरी के परिजनों ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के दौरान किशोरी को अपमानित किया जिससे वह अवसाद में थी। पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर ने कहा कि किशोरी के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोप सच पाए जाने पर संबंधित थाने के पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Read More: मां की ये कैसी ममता? अपनी ही नाबालिग बहन का रेप करता रहा भाई, पीड़िता की मां करती रही दरिंदे बेटे का बचाव