बलिया में किशोरी ने आत्महत्या की

बलिया में किशोरी ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 06:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बलिया (उप्र), 23 मई (भाषा) बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चाईछपरा गांव में शनिवार को एक किशोरी ने कथित रूप से प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों के फटकार लगाने के बाद घर में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने रविवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के चाईछपरा गांव में कल 14 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में लोहे की रॉड में दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि छानबीन में आत्महत्या का तथ्य सामने आया है और प्रथम दृष्टया

यह पता चला है कि प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों ने किशोरी को फटकार लगाई थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। यादव ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

भाषा सं आनन्द मानसी

मानसी