मंदिर के गुंबद पर लगा 50 किलो सोने का कलश चोरी, 15 करोड़ है कीमत

मंदिर के गुंबद पर लगा 50 किलो सोने का कलश चोरी, 15 करोड़ है कीमत

  •  
  • Publish Date - July 26, 2018 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना राजमहल (किला) के रामजानकी मंदिर के गुम्बज का सोने का लगभग 50 किलो वजनी और 15 करोड़ कीमत का कलश चोरी हो गया। ये चोरी बीती देर रात हुई और चोरों का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है चोरी की सूचना के बाद खनियाधाना पुलिस मौके पर पहुँच गई।

बताया ये जा रहा है कि स्टेट टाइम के खनियाधाना के राजा महाराज सिंह जूदेव के समय में राजमहल के रामजानकी मंदिर के गुंबद में यह कलश स्थापित किया गया था राजमहल कलश चोरी को लेकर बौखलालोगों ने बाजार भी बंद करा दिया है राजघराने के महाराज का कहना है कि ये कलश हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया था और इस मंदिर से सभी की आस्था जुड़ी हुई है

यह भी पढ़ें : सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर

वह पिछोर वही पुलिस एसडीओपी आरपी मिश्रा का कहना है कि एसएफएल की टीम को बुलाया गया है जल्द ही मामले में जांचकर जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

 वेब डेस्क, IBC24