राजधानी रायपुर में इन दिनों देश के कई कुख्यात शातिर गैंग सक्रीय हो गए है, इसकी बानगी देखने को मिली मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में जहां शहर के विधानसभा रोड पर स्थित स्टेट बैंक में लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवरात पार कर दिए जाने की घटना को 24 घंटे नहीं हुए थे कि शंकर नगर चैक पर स्थित सेंट्रल बैंक की रेकी ने रायपुर पुलिस को हिला दिया है। शातिर लुटेरों की सारी करतुत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, बैंक के सामने रहने वाले सिंघवी परिवार द्वारा बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात 11.20 बजे एक कार आकर सेंट्रल बैंक के सामने रुकी, उसमें से चेहरे पर नकाब बांधे दो लोग उतरे बैंक के गेट का मुआयना करने के बाद दोनों बैंक के सामने स्थित नीतिन सिंघवी परिवार के गेट पर जाकर ताला लगा दिया।
सुरक्षा के पैमाने पर फेल हुई राजधानी की कई बैंक
इस पुरी घटना का खुलासा तब हुआ जब सिंघवी के घर सुबह साढ़े चार बजे शादी में शामिल होकर एक मेहमान घर लौटे तो देखा ताला लगा है। काफी मश्क्कत के बाद ताला खुलवाकर अंदर पहुंचे और सुबह घर में लगे सीसीटीवी को देखा तो रात करीब 11.20 पर कई संदिग्ध लोग घुमते हुए नजर आये अश्चर्य तो तब हुआ जब फुटेज में साफ दिख रहा है कि शातिर लुटेर किसी बडी घटना को अंजाम देने से पहले उनके घर में ताला लगाने के बाद चेहरे पर कपड़ा लपेटे दो लोग बैंक की ओर जा रहे हैं।
बच्चों ने खोल दिया बचत बैंक, 90 बच्चे हैं अकाउंट होल्ड
सुबह जब पुरी घटना की जानकारी रायपुर एसपी को दी गई तो पुलिस हरकत में आई और फौरन पुलिस पार्टी मौके पर भेजी, सबसे बड़े आश्चर्य की बात तो यह है कि सेंट्रल बैंक का सीसीटीवी खराब पड़ा है। इसके लिए पुलिस ने बैंक प्रबंधन की क्लास भी ली, पुलिस ने ये कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी कि इस घटना की भनक देर रात तक मीडिया को नही लगने दी, फिलहाल पुलिस दो एंगल पर जांच को आगे बढ़ा रही हैं।
यदि बैंक लाॅकर से कुछ गायब हुआ तो बैंक की जिम्मेदारी नहीं
पहली शातिर लुटेरों को या तो फोर्स के मूवमेंट की भनक मिल गई होगी और वे भाग निकले होंगे। सामने घर में ताला लगाने का उनका उद्येश्य यह रहा होगा कि चोरी की वारदात के दौरान घर का सदस्य कहीं बाहर न निकल आएं। दूसरा, पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए भी ऐसा किया जा सकता है। ताकि, पुलिस यहां अपना फोकस करें और चोर दूसरे इलाके में वारदात को अंजाम दे सकें, लेकिन राजधानी में बैक नकबजनी की घटना के 24 घंटे के भीतर दुसरे बैक में इस तरह की वारदात से साफ जाहिर होता है कि शहर में देश के कई शातिर गैंग सक्रीय है और उनमें पुलिस का खौफ नही है।
वेब डेस्क, IBC24