प्रतापगढ़ में मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, एक पुलिसक्रमी को भी लगी गोली

प्रतापगढ़ में मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, एक पुलिसक्रमी को भी लगी गोली

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 07:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

प्रतापगढ़(उप्र) 20 जनवरी (भाषा) पुलिस द्वारा मंगलवार रात को शहर में चलाए गए जांच अभियान के दौरान रामलीला मैदान के निकट बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन अपराधी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने बुधवार को बताया कि अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए नगर कोतवाली पुलिस टीम मंगलवार रात शहर (जिला मुख्यालय ) में जांच अभियान चला रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग रामलीला मैदान के निकट इकट्ठे हुए है, जिस पर पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका पुलिस ने जवाब दिया।

मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि तीनों की शिनाख्त पुनीत सोनी,शुभम जायसवाल व फहीम सिद्दीकी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के साथ गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी कृष्णकांत ( 24 साल) भी घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

मीणा ने बताया कि बदमाशों के पास से तीन तमंचे बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं जफर पवनेश

पवनेश

पवनेश