उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)17 नवंबर (भाषा) उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि शेखपुरा निवासी नवी चंद (30) और संजय यादव (32) की सुबह में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि अवधेश (34) ने शाम में दम तोड़ दिया। नवी चंद और संजय यादव दोनों रिश्तेदार थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि तीनों ने सोमवार की शाम शराब का सेवन किया था और उसके बाद से उनकी स्थिति बिगड़ने लगी।

कुमार के मुताबिक नवी और संजय के परिजनों ने कहा है कि दिल का दौरा पड़ने से दोनों की मौत हुई ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है ।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मामले की एसडीएम से जांच कराई जा रही है और इसमें आबकारी विभाग को भी शामिल किया गया है।

भाषा सं जफर आशीष पवनेश

पवनेश