Poisonous Liquor Seized in Jabalpur
बीजेपी दिग्गजों के कल के दौरे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला और जबलपुर के दौरे पर
दोपहर 2.35 बजे मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगे
शाम 4.30 बजे जबलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियों का अवलोकन करेंगे
रात 8 बजे वीसी के माध्यम से प्रदेश स्तरीय साहू समाज के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल विदिशा जिले के दौरे पर
प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय जबलपुर जिले दौरे पर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के दौरे पर
सुबह 11 बजे शिवपुरी जिले के उमरी में स्थानीय कार्यक्रम में शमिल होगें
दोपहर 2 बजे शिवपुरी जिले के बमोरी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
खंडवा- RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे ओंकारेश्वर
निर्माणाधीन आदीगुरु शंकराचार्य प्रोजेक्ट का किया अवलोकन
ओंकारेश्वर के बिल्लौरा श्रीश्री आश्रम में करेंगे रात्रि विश्राम
कल सुबह 7 बजे ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे
सुबह 9 बजे के बाद मध्यप्रांत के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
चरण दास महंत का PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान
BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने PC में कहा
आखिर मोहब्बत की दुकान से यह कौन सा फरमान है
जहां कांग्रेसी मोदी के सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं
यह गलती से नहीं जानबूझकर दिया हुआ बयान है
कांग्रेस को पीएम मोदी के प्रति द्वेष है: BJP
भोपाल
भोपाल पुलिस कमिश्नर के सख्त आदेश
अपराधियों ने किया नियमो का उलंघन तो टीआई और बीट अधिकारी पर होगी कार्रवाई
जिलाबदर अपराधियो की मॉनिटरिंग करेगी क्राइम ब्रांच..
जिलाबदर का उलंघन करते अगर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा बदमाश तो टीआई और बीट प्रभारी पर होगी कार्रवाई....
रायपुर ब्रेकिंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 6 अप्रैल को कवर्धा में चुनावी सभा ,
4 घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री ,
दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे , हेलीकॉप्टर से कवर्धा जाएंगे ,
कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करके 4 बजे वापस आकर लौट जाएंगे ,
रायपुर
भाई अनवर ढेबर से मिलने Eow ऑफिस पहुंचे महापौर एजाज ढेबर
लगभग आधा घंटा eow ऑफिस में रहे महापौर एजाज ढेबर
मीडिया को बयान देने से किया इंकार
अनवर ढेबर के हिरासत में लिए जाने के बाद Eow ऑफिस पहुंचे आईजी अमरेश मिश्रा
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं श्री राम के दर्शन करने आया हूं... गुरुद्वारे में भी मैंने दर्शन किया है और श्रीराम के भी दर्शन किए हैं... मुझे उन्होंने(रामलला) बुलाया तो मैं आ गया..."
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं श्री राम के दर्शन करने आया हूं... गुरुद्वारे में भी मैंने दर्शन किया है और श्रीराम के भी दर्शन किए हैं... मुझे उन्होंने(रामलला) बुलाया तो मैं आ गया..." https://t.co/mE5YWurLos pic.twitter.com/A9ZLSliQty
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 6 अप्रैल को कवर्धा में चुनावी सभा
4 घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री
दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे , हेलीकॉप्टर से कवर्धा जाएंगे
कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करके 4 बजे वापस आकर लौट जाएंगे
छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस के इस्तीफे का दौर जारी
कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना करेंगे बीजेपी प्रवेश
दीपक सक्सेना कल भोपाल पहुंचकर करेंगे BJP ज्वाइन
दीपक सक्सेना के साथ उनके कई समर्थक भी होंगे शामिल
दीपक सक्सेना ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
दीपक सक्सेना के बेटा अजय सक्सेना पहले कर चूके है बीजेपी प्रवेश
मुरादाबाद: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "...यह समस्त नारी जाति का अपमान है... इस तरह के व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खाश्त किया जाना चाहिए..."
#WATCH मुरादाबाद: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "...यह समस्त नारी जाति का अपमान है... इस तरह के व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खाश्त किया जाना चाहिए..." pic.twitter.com/tIBdPk4twP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
मेरठ: समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता वर्मा ने आज उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह संसदीय सीट पर भाजपा के अरुण गोविल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
#WATCH मेरठ: समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता वर्मा ने आज उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
वह संसदीय सीट पर भाजपा के अरुण गोविल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। pic.twitter.com/n3BnaoUOAT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
दिल्ली: CPI(M) के घोषणापत्र पर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "हमारे घोषणापत्र का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के चरित्र पर बहुत बड़ा खतरा है। देश का चरित्र धर्मनिरपेक्ष, जनतांत्रिक गणराज्य है, जो हमारा संविधान स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है। आज उसी के ऊपर हमला हो रहा है, हमारे देश को बिगाड़ते हुए एक फासीवादी हुकूमत कायम करने की कोशिश है, इसे रोकना है। देश को बचाना है, भाजपा और PM मोदी को सत्ता से दूर रखना है..."
दमोह: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खजुराहो उम्मीदवार वी.डी. शर्मा ने कहा, "...हमारा पूरा नेतृत्व इस रैली में सम्मिलित हुआ है। जनता का अपार समर्थन और कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है और जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए ललायित है... इस बार दमोह से लेकर मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत का इतिहास बनेगा..."
मंगलुरु, कर्नाटक: कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए केरल में SDPI के समर्थन को खारिज करने पर, कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा, "...UPA गठबंधन केरल में लड़ रहा है... राहुल गांधी वहां हमारे उम्मीदवार हैं, कोई और समर्थन कर रहा है या नहीं हम नहीं जानते..."
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...इस बार हमने एक नारा दिया है कि 'अबकी बार 400 पार'। ये केवल एक नारा नहीं है। ये नए और विकसित भारत की और पीएम मोदी की गारंटी की चाबी है... उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटें हैं भाजपा जीतने जा रही है... पूरे देश में इस बार चर्चा इस बात की नहीं है कि सरकार किसकी बनने वाली है... प्रश्न ये है कि 400 से कितनी अधिक सीटें आने वाली हैं।"
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कथित अपमानजनक पोस्टर पर भाजपा के खिलाफ कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने पूरी दिल्ली में कई आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाए हैं... हमने और हमारी लीगल टीम ने 6 दिन पहले इन आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ शिकायत की थी और आज हम CEO दिल्ली से मिलकर आए हैं। ये हमारे लिए चिंता का विषय है कि 6 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है... 6 दिन में यदि कुछ पोस्टर्स और होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी समस्याओं का क्या होगा?"
G2G समझौते के तहत भारतीय कामगारों के इजराइल जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत से लोगों का पहला जत्था इजराइल गया है। हमारे लिए उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमने इजराइली अधिकारियों से भी उनकी सुरक्षा को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।"
चित्तौड़गढ़, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "इस देश में 10 साल से जो हालात पैदा हुए हैं वह आपके सामने है। किसान, मध्यम वर्ग, महिला, हर व्यक्ति को शोषित करने का काम इस सरकार ने किया है। पिछली बार जनता ने वादों को मानकर 300 पार करा दिए थे... 300 पार कराए तो इन्होंने नोटबंदी की, GST लागू किया। निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डालना चाहते हैं... अगर 400 पार करा दिया तो जो इनके मन में आएगा वह करेंगे, न संविधान की परवाह, न परंपराओं की परवाह... इसलिए यह चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है।"
रायपुर: पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ के भाजपा में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस अब अप्रासंगिकता हो गई है। कांग्रेस में ना कोई नेता है, ना नेतृत्व है, ना नीयत है और ना कोई काम है इसलिए कांग्रेस अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं से लेकर निम्न पदों के अधिकारी भी कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। ये बताता है कि अब जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है।"
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "अपनी बहनों के प्रति सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोगों की अपनी बहनों को लेकर जो सोच है और देश के प्रति उनका जो विचार है, वह इस प्रकार के बयान से प्रदर्शित होता है।"
पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, "यह TMC के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए, इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है, आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए।"
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कथित अपमानजनक पोस्टर पर भाजपा के खिलाफ कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने पूरी दिल्ली में कई आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाए हैं... हमने और हमारी लीगल टीम ने 6 दिन पहले इन आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ शिकायत की थी और आज हम CEO दिल्ली से मिलकर आए हैं। ये हमारे लिए चिंता का विषय है कि 6 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है... 6 दिन में यदि कुछ पोस्टर्स और होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी समस्याओं का क्या होगा?"
दमोह- बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा पहुंचे दमोह
बीजेपी के सदस्य्ता ग्रहण समारोह में हुए शामिल
किल्लाई नाका के सिंधी कैंप में हो रहा कार्यक्रम
कई कांग्रेसी कार्यकर्ता BJP की ले रहे सदस्यता
मंत्री प्रहलाद पटेल, MLA गोपाल भार्गव मौजूद
राज्य मंत्री लखन पटेल,धर्मेन्द्र पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद
ग्वालियर- विदेशी नागरिकों से ठगी का मामला
USA की जांच टीम पहुंची SP ऑफिस
जांच टीम रिमांड पर लिए गैंग से करेगी पूछताछ
मुख्य आरोपी गैंग को उपलब्ध कराता था विदेशी नागरिकों का नंबर
फिर विदेशी नागरिकों से वसूलता था डॉलर
बीते दिनों पुलिस ने ठगी गैंग का पकड़ा था कॉल सेंटर
एक युवती सहित 6 युवक किए थे गिरफ्तार
झांसी रोड थाना पुलिस ने की थी कार्रवाई
उदालगिरि | लोकसभा चुनाव पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है, "जिस तरह की प्रतिक्रिया हमें लोगों से मिल रही है, वह अकल्पनीय है। असम में पूरी तरह से मोदी लहर है। असम में आप देखेंगे कि सबसे ज्यादा मुस्लिम लोग बीजेपी को वोट देंगे।"
#WATCH | Udalgiri | On Lok Sabha elections, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "The kind of response we are getting from people is unimaginable. There is a complete Modi wave in Assam. In Assam, you will see that maximum Muslim people will vote for BJP." pic.twitter.com/QdgQ1VwJU1
— ANI (@ANI) April 4, 2024
कूचबिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आलोचना नहीं कर रही बल्कि मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करती हूं कि आप देखें कि भाजपा वाले कैसे गुंडागर्दी कर रहे हैं और कैसे CISF, BSF, IT, NIA अपने नाम का इस्तेमाल कर भाजपा के साथ मिलकर लोगों को परेशान कर रही है। यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं हो सकता है।"
कूचबिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आलोचना नहीं कर रही बल्कि मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करती हूं कि आप देखें कि भाजपा वाले कैसे गुंडागर्दी कर रहे हैं और कैसे CISF, BSF, IT, NIA अपने नाम का इस्तेमाल कर भाजपा के साथ मिलकर लोगों… https://t.co/JdyvQTFc3Z pic.twitter.com/71Ka09ceuv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
सूरजपुर-
ACB की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा
ग्रामीण से काम करने के बदले में पटवारी ने मांगी थी रिश्वत
आरोपी पटवारी रामानुज नगर ब्लॉक के गोविंदपुर में है पदस्थ
ग्रामीण के शिकायत में ACB अंबिकापुर की टीम ने पटवारी को पकड़ा
आरोपी पटवारी को ACB हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
सूरजपुर के स्टेट बैंक के पास का मामला
बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे कहते हैं, "...उनकी (बीजेपी) पार्टी के सदस्य कह रहे हैं कि वंशवाद की राजनीति बीजेपी को नुकसान पहुंचा रही है। यह चुनाव कांग्रेस बनाम पुरानी कांग्रेस है, कांग्रेस बनाम बीजेपी नहीं। लोगों की संख्या देखिए।" कांग्रेस से ले रहे हैं, बीजेपी में नेतृत्व की कमी है''
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Minister and Congress leader Priyank Kharge says, "...Their (BJP) own party members are saying that dynastic politics is hurting BJP. This election is Congress Vs old Congress, not Congress Vs BJP. See the number of people they are taking from… pic.twitter.com/MbTBPpqTRo
— ANI (@ANI) April 4, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का कहना है, ''हिमाचल प्रदेश सरकार को गिराने की कोशिश की गई...यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार (हिमाचल प्रदेश) को गिराने के पूरे प्रकरण के पीछे भाजपा थी।'' जल्दबाजी में और वह सीएम बनना चाहते थे; उन्होंने साजिश रची लेकिन हार का सामना करना पड़ा...कांग्रेस ने भी इसे चुनौती दी है, और जांच की मांग की है कि हिमाचल प्रदेश सरकार को गिराने में कौन शामिल था...हमें कोई खतरा नहीं है राज्य में सरकार का 'ऑपरेशन लोटस' पूरी तरह से विफल हो गया है, सब कुछ ख़त्म हो गया है और अब फैसला जनता की अदालत में होगा..."
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh Deputy CM Mukesh Agnihotri says, "There was an attempt to topple the Himachal Pradesh government...It has been apparent that the BJP was behind the whole episode of bringing down the state government (Himachal Pradesh). Jairam Thakur was in a… pic.twitter.com/mlmkIB9nlF
— ANI (@ANI) April 4, 2024
नर्मदापुरम....
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना....
आजादी के आंदोलन के बाद महात्मा गांधी ने कहा था अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए...
नेहरू जी ने गांधी की बात राजनीतिक स्वार्थों के लिए नही मानी...
नेहरू जी ने गांधी जी बात नही मानी लेकिन राहुल गांधी ने असम खाई है कि वह गांधी जी के सपने को पूरा करेंगे.....
कांग्रेस खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे...
कांग्रेस और इंडी गठबंधन के पास न नियत है न नीति है न नेता है...
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा....
भोपाल....
लोक शिक्षण संचालनालय ने लिखा सभी जिला कलेक्टरों को पत्र....
अतिथि शिक्षको की सेवाएं चुनाव कार्य में नही लेने को लेकर लिखा पत्र...
अतिथि शिक्षको की सेवाएं स्कूलों में 30 अप्रैल तक ही रहेंगी...
अतिथि शिक्षकों की चुनाव संबंधी ड्यूटी चुनाव में न लगाई जाए...
यदि लगाई जाती है तो 30 अप्रैल तक ही लगाए...
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
#WATCH | Vaibhav Gehlot, the son of former Rajasthan CM Ashok Gehlot, files nomination from Jalore Lok Sabha seat in Rajasthan pic.twitter.com/S5Hwky5pvG
— ANI (@ANI) April 4, 2024
हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है। केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है...मोदी पशुओं को भी टीका मुफ्त में लगा रहा है: जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी
#WATCH हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है। केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है...मोदी पशुओं को भी टीका मुफ्त में लगा रहा है: जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी pic.twitter.com/fbvMInszaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा...आज का भारत घर में घुसकर मारता है...आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है: जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी
#WATCH कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा...आज का भारत घर में घुसकर मारता है...आज का… pic.twitter.com/qY0Ha65qhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कैदी हुआ फरार
कैदी के फरार होने का वीडियो आया सामने
स्थानीय युवक ने दिया साहस का परिचय
दोपहिया से दौड़ाकर बंदी को पकड़ा
जिला अस्पताल से लगभग 4 सौ मीटर दूर भाग चुका था कैदी
आज सुबह सात बजे की घटना
Today Live News & Updates 4 April 2024: रायपुर। शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। अरविंद सिंह के बाद अनवर ढेबर भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अनवर देवर महापौर एजाज ढेबर के भाई हैं। ईडी ने अनवर ढेबर को शराब घोटाले का किंगपिन बताया था। Ed के पत्र पर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने केस दर्ज किया है।
दिल्ली: CPI(M) के घोषणापत्र पर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “हमारे घोषणापत्र का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के चरित्र पर बहुत बड़ा खतरा है। देश का चरित्र धर्मनिरपेक्ष, जनतांत्रिक गणराज्य है, जो हमारा संविधान स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है। आज उसी के ऊपर हमला हो रहा है, हमारे देश को बिगाड़ते हुए एक फासीवादी हुकूमत कायम करने की कोशिश है, इसे रोकना है। देश को बचाना है, भाजपा और PM मोदी को सत्ता से दूर रखना है…”
#WATCH दिल्ली: CPI(M) के घोषणापत्र पर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "हमारे घोषणापत्र का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के चरित्र पर बहुत बड़ा खतरा है। देश का चरित्र धर्मनिरपेक्ष, जनतांत्रिक गणराज्य है, जो हमारा संविधान स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है। आज उसी के ऊपर हमला हो… pic.twitter.com/fISLnCAvv6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
Today Live News & Updates 4 April 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. रैली में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है।
#WATCH | BJP President JP Nadda addressed a public rally in Uttarakhand’s Pithoragarh today, ahead of Lok Sabha elections. The rally was attended by a large number of people including women.
Uttarakhand votes in Lok Sabha elections on 19th April. pic.twitter.com/oL3LhxBfZ0
— ANI (@ANI) April 4, 2024
दूसरे चरण के नामांकन के बाद मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में कर्नाटक, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम ,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में चुनाव होने हैं।
बीजेपी दिग्गजों के कल के दौरे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला और जबलपुर के दौरे पर
दोपहर 2.35 बजे मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगे
शाम 4.30 बजे जबलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियों का अवलोकन करेंगे
रात 8 बजे वीसी के माध्यम से प्रदेश स्तरीय साहू समाज के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल विदिशा जिले के दौरे पर
प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय जबलपुर जिले दौरे पर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के दौरे पर
सुबह 11 बजे शिवपुरी जिले के उमरी में स्थानीय कार्यक्रम में शमिल होगें
दोपहर 2 बजे शिवपुरी जिले के बमोरी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
खंडवा- RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे ओंकारेश्वर
निर्माणाधीन आदीगुरु शंकराचार्य प्रोजेक्ट का किया अवलोकन
ओंकारेश्वर के बिल्लौरा श्रीश्री आश्रम में करेंगे रात्रि विश्राम
कल सुबह 7 बजे ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे
सुबह 9 बजे के बाद मध्यप्रांत के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
चरण दास महंत का PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान
BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने PC में कहा
आखिर मोहब्बत की दुकान से यह कौन सा फरमान है
जहां कांग्रेसी मोदी के सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं
यह गलती से नहीं जानबूझकर दिया हुआ बयान है
कांग्रेस को पीएम मोदी के प्रति द्वेष है: BJP
भोपाल
भोपाल पुलिस कमिश्नर के सख्त आदेश
अपराधियों ने किया नियमो का उलंघन तो टीआई और बीट अधिकारी पर होगी कार्रवाई
जिलाबदर अपराधियो की मॉनिटरिंग करेगी क्राइम ब्रांच..
जिलाबदर का उलंघन करते अगर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा बदमाश तो टीआई और बीट प्रभारी पर होगी कार्रवाई....
रायपुर ब्रेकिंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 6 अप्रैल को कवर्धा में चुनावी सभा ,
4 घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री ,
दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे , हेलीकॉप्टर से कवर्धा जाएंगे ,
कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करके 4 बजे वापस आकर लौट जाएंगे ,
रायपुर
भाई अनवर ढेबर से मिलने Eow ऑफिस पहुंचे महापौर एजाज ढेबर
लगभग आधा घंटा eow ऑफिस में रहे महापौर एजाज ढेबर
मीडिया को बयान देने से किया इंकार
अनवर ढेबर के हिरासत में लिए जाने के बाद Eow ऑफिस पहुंचे आईजी अमरेश मिश्रा
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं श्री राम के दर्शन करने आया हूं... गुरुद्वारे में भी मैंने दर्शन किया है और श्रीराम के भी दर्शन किए हैं... मुझे उन्होंने(रामलला) बुलाया तो मैं आ गया..."
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं श्री राम के दर्शन करने आया हूं... गुरुद्वारे में भी मैंने दर्शन किया है और श्रीराम के भी दर्शन किए हैं... मुझे उन्होंने(रामलला) बुलाया तो मैं आ गया..." https://t.co/mE5YWurLos pic.twitter.com/A9ZLSliQty
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 6 अप्रैल को कवर्धा में चुनावी सभा
4 घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री
दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे , हेलीकॉप्टर से कवर्धा जाएंगे
कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करके 4 बजे वापस आकर लौट जाएंगे
छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस के इस्तीफे का दौर जारी
कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना करेंगे बीजेपी प्रवेश
दीपक सक्सेना कल भोपाल पहुंचकर करेंगे BJP ज्वाइन
दीपक सक्सेना के साथ उनके कई समर्थक भी होंगे शामिल
दीपक सक्सेना ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
दीपक सक्सेना के बेटा अजय सक्सेना पहले कर चूके है बीजेपी प्रवेश
मुरादाबाद: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "...यह समस्त नारी जाति का अपमान है... इस तरह के व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खाश्त किया जाना चाहिए..."
#WATCH मुरादाबाद: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "...यह समस्त नारी जाति का अपमान है... इस तरह के व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खाश्त किया जाना चाहिए..." pic.twitter.com/tIBdPk4twP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
मेरठ: समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता वर्मा ने आज उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह संसदीय सीट पर भाजपा के अरुण गोविल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
#WATCH मेरठ: समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता वर्मा ने आज उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
वह संसदीय सीट पर भाजपा के अरुण गोविल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। pic.twitter.com/n3BnaoUOAT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
दिल्ली: CPI(M) के घोषणापत्र पर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "हमारे घोषणापत्र का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के चरित्र पर बहुत बड़ा खतरा है। देश का चरित्र धर्मनिरपेक्ष, जनतांत्रिक गणराज्य है, जो हमारा संविधान स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है। आज उसी के ऊपर हमला हो रहा है, हमारे देश को बिगाड़ते हुए एक फासीवादी हुकूमत कायम करने की कोशिश है, इसे रोकना है। देश को बचाना है, भाजपा और PM मोदी को सत्ता से दूर रखना है..."
दमोह: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खजुराहो उम्मीदवार वी.डी. शर्मा ने कहा, "...हमारा पूरा नेतृत्व इस रैली में सम्मिलित हुआ है। जनता का अपार समर्थन और कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है और जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए ललायित है... इस बार दमोह से लेकर मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत का इतिहास बनेगा..."
मंगलुरु, कर्नाटक: कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए केरल में SDPI के समर्थन को खारिज करने पर, कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा, "...UPA गठबंधन केरल में लड़ रहा है... राहुल गांधी वहां हमारे उम्मीदवार हैं, कोई और समर्थन कर रहा है या नहीं हम नहीं जानते..."
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...इस बार हमने एक नारा दिया है कि 'अबकी बार 400 पार'। ये केवल एक नारा नहीं है। ये नए और विकसित भारत की और पीएम मोदी की गारंटी की चाबी है... उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटें हैं भाजपा जीतने जा रही है... पूरे देश में इस बार चर्चा इस बात की नहीं है कि सरकार किसकी बनने वाली है... प्रश्न ये है कि 400 से कितनी अधिक सीटें आने वाली हैं।"
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कथित अपमानजनक पोस्टर पर भाजपा के खिलाफ कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने पूरी दिल्ली में कई आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाए हैं... हमने और हमारी लीगल टीम ने 6 दिन पहले इन आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ शिकायत की थी और आज हम CEO दिल्ली से मिलकर आए हैं। ये हमारे लिए चिंता का विषय है कि 6 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है... 6 दिन में यदि कुछ पोस्टर्स और होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी समस्याओं का क्या होगा?"
G2G समझौते के तहत भारतीय कामगारों के इजराइल जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत से लोगों का पहला जत्था इजराइल गया है। हमारे लिए उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमने इजराइली अधिकारियों से भी उनकी सुरक्षा को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।"
चित्तौड़गढ़, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "इस देश में 10 साल से जो हालात पैदा हुए हैं वह आपके सामने है। किसान, मध्यम वर्ग, महिला, हर व्यक्ति को शोषित करने का काम इस सरकार ने किया है। पिछली बार जनता ने वादों को मानकर 300 पार करा दिए थे... 300 पार कराए तो इन्होंने नोटबंदी की, GST लागू किया। निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डालना चाहते हैं... अगर 400 पार करा दिया तो जो इनके मन में आएगा वह करेंगे, न संविधान की परवाह, न परंपराओं की परवाह... इसलिए यह चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है।"
रायपुर: पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ के भाजपा में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस अब अप्रासंगिकता हो गई है। कांग्रेस में ना कोई नेता है, ना नेतृत्व है, ना नीयत है और ना कोई काम है इसलिए कांग्रेस अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं से लेकर निम्न पदों के अधिकारी भी कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। ये बताता है कि अब जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है।"
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "अपनी बहनों के प्रति सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोगों की अपनी बहनों को लेकर जो सोच है और देश के प्रति उनका जो विचार है, वह इस प्रकार के बयान से प्रदर्शित होता है।"
पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, "यह TMC के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए, इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है, आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए।"
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कथित अपमानजनक पोस्टर पर भाजपा के खिलाफ कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने पूरी दिल्ली में कई आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाए हैं... हमने और हमारी लीगल टीम ने 6 दिन पहले इन आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ शिकायत की थी और आज हम CEO दिल्ली से मिलकर आए हैं। ये हमारे लिए चिंता का विषय है कि 6 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है... 6 दिन में यदि कुछ पोस्टर्स और होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी समस्याओं का क्या होगा?"
दमोह- बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा पहुंचे दमोह
बीजेपी के सदस्य्ता ग्रहण समारोह में हुए शामिल
किल्लाई नाका के सिंधी कैंप में हो रहा कार्यक्रम
कई कांग्रेसी कार्यकर्ता BJP की ले रहे सदस्यता
मंत्री प्रहलाद पटेल, MLA गोपाल भार्गव मौजूद
राज्य मंत्री लखन पटेल,धर्मेन्द्र पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद
ग्वालियर- विदेशी नागरिकों से ठगी का मामला
USA की जांच टीम पहुंची SP ऑफिस
जांच टीम रिमांड पर लिए गैंग से करेगी पूछताछ
मुख्य आरोपी गैंग को उपलब्ध कराता था विदेशी नागरिकों का नंबर
फिर विदेशी नागरिकों से वसूलता था डॉलर
बीते दिनों पुलिस ने ठगी गैंग का पकड़ा था कॉल सेंटर
एक युवती सहित 6 युवक किए थे गिरफ्तार
झांसी रोड थाना पुलिस ने की थी कार्रवाई
उदालगिरि | लोकसभा चुनाव पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है, "जिस तरह की प्रतिक्रिया हमें लोगों से मिल रही है, वह अकल्पनीय है। असम में पूरी तरह से मोदी लहर है। असम में आप देखेंगे कि सबसे ज्यादा मुस्लिम लोग बीजेपी को वोट देंगे।"
#WATCH | Udalgiri | On Lok Sabha elections, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "The kind of response we are getting from people is unimaginable. There is a complete Modi wave in Assam. In Assam, you will see that maximum Muslim people will vote for BJP." pic.twitter.com/QdgQ1VwJU1
— ANI (@ANI) April 4, 2024
कूचबिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आलोचना नहीं कर रही बल्कि मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करती हूं कि आप देखें कि भाजपा वाले कैसे गुंडागर्दी कर रहे हैं और कैसे CISF, BSF, IT, NIA अपने नाम का इस्तेमाल कर भाजपा के साथ मिलकर लोगों को परेशान कर रही है। यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं हो सकता है।"
कूचबिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आलोचना नहीं कर रही बल्कि मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करती हूं कि आप देखें कि भाजपा वाले कैसे गुंडागर्दी कर रहे हैं और कैसे CISF, BSF, IT, NIA अपने नाम का इस्तेमाल कर भाजपा के साथ मिलकर लोगों… https://t.co/JdyvQTFc3Z pic.twitter.com/71Ka09ceuv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
सूरजपुर-
ACB की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा
ग्रामीण से काम करने के बदले में पटवारी ने मांगी थी रिश्वत
आरोपी पटवारी रामानुज नगर ब्लॉक के गोविंदपुर में है पदस्थ
ग्रामीण के शिकायत में ACB अंबिकापुर की टीम ने पटवारी को पकड़ा
आरोपी पटवारी को ACB हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
सूरजपुर के स्टेट बैंक के पास का मामला
बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे कहते हैं, "...उनकी (बीजेपी) पार्टी के सदस्य कह रहे हैं कि वंशवाद की राजनीति बीजेपी को नुकसान पहुंचा रही है। यह चुनाव कांग्रेस बनाम पुरानी कांग्रेस है, कांग्रेस बनाम बीजेपी नहीं। लोगों की संख्या देखिए।" कांग्रेस से ले रहे हैं, बीजेपी में नेतृत्व की कमी है''
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Minister and Congress leader Priyank Kharge says, "...Their (BJP) own party members are saying that dynastic politics is hurting BJP. This election is Congress Vs old Congress, not Congress Vs BJP. See the number of people they are taking from… pic.twitter.com/MbTBPpqTRo
— ANI (@ANI) April 4, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का कहना है, ''हिमाचल प्रदेश सरकार को गिराने की कोशिश की गई...यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार (हिमाचल प्रदेश) को गिराने के पूरे प्रकरण के पीछे भाजपा थी।'' जल्दबाजी में और वह सीएम बनना चाहते थे; उन्होंने साजिश रची लेकिन हार का सामना करना पड़ा...कांग्रेस ने भी इसे चुनौती दी है, और जांच की मांग की है कि हिमाचल प्रदेश सरकार को गिराने में कौन शामिल था...हमें कोई खतरा नहीं है राज्य में सरकार का 'ऑपरेशन लोटस' पूरी तरह से विफल हो गया है, सब कुछ ख़त्म हो गया है और अब फैसला जनता की अदालत में होगा..."
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh Deputy CM Mukesh Agnihotri says, "There was an attempt to topple the Himachal Pradesh government...It has been apparent that the BJP was behind the whole episode of bringing down the state government (Himachal Pradesh). Jairam Thakur was in a… pic.twitter.com/mlmkIB9nlF
— ANI (@ANI) April 4, 2024
नर्मदापुरम....
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना....
आजादी के आंदोलन के बाद महात्मा गांधी ने कहा था अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए...
नेहरू जी ने गांधी की बात राजनीतिक स्वार्थों के लिए नही मानी...
नेहरू जी ने गांधी जी बात नही मानी लेकिन राहुल गांधी ने असम खाई है कि वह गांधी जी के सपने को पूरा करेंगे.....
कांग्रेस खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे...
कांग्रेस और इंडी गठबंधन के पास न नियत है न नीति है न नेता है...
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा....
भोपाल....
लोक शिक्षण संचालनालय ने लिखा सभी जिला कलेक्टरों को पत्र....
अतिथि शिक्षको की सेवाएं चुनाव कार्य में नही लेने को लेकर लिखा पत्र...
अतिथि शिक्षको की सेवाएं स्कूलों में 30 अप्रैल तक ही रहेंगी...
अतिथि शिक्षकों की चुनाव संबंधी ड्यूटी चुनाव में न लगाई जाए...
यदि लगाई जाती है तो 30 अप्रैल तक ही लगाए...
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
#WATCH | Vaibhav Gehlot, the son of former Rajasthan CM Ashok Gehlot, files nomination from Jalore Lok Sabha seat in Rajasthan pic.twitter.com/S5Hwky5pvG
— ANI (@ANI) April 4, 2024
हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है। केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है...मोदी पशुओं को भी टीका मुफ्त में लगा रहा है: जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी
#WATCH हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है। केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है...मोदी पशुओं को भी टीका मुफ्त में लगा रहा है: जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी pic.twitter.com/fbvMInszaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा...आज का भारत घर में घुसकर मारता है...आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है: जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी
#WATCH कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा...आज का भारत घर में घुसकर मारता है...आज का… pic.twitter.com/qY0Ha65qhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कैदी हुआ फरार
कैदी के फरार होने का वीडियो आया सामने
स्थानीय युवक ने दिया साहस का परिचय
दोपहिया से दौड़ाकर बंदी को पकड़ा
जिला अस्पताल से लगभग 4 सौ मीटर दूर भाग चुका था कैदी
आज सुबह सात बजे की घटना