यमुना एक्सप्रेस वे पर डीजल लेकर जा रहे ट्रक कंटेनर और कार की टक्कर, पांच लोगों की जलने से मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर डीजल लेकर जा रहे ट्रक कंटेनर और कार की टक्कर, पांच लोगों की जलने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 03:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

आगरा (उप्र) 22 दिसंबर (भाषा) आगरा के पास यमुना एक्सप्रेस पर मंगलवार तड़के डीजल लेकर जा रहे एक ट्रक कंटेनर से टकरा जाने के बाद एक कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

एत्मादपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि ट्रक कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी और उसके चालक ने अचानक उसे गलत दिशा में मोड़ दिया, तभी तेज गति से आगरा से लखनऊ जा रही एक कार, ट्रक कंटेनर के डीजल टैंक से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि कार में सेंट्रल लॉक लगा होने के कारण उसमें सवार सभी यात्री वाहन के अंदर फंस गए और आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर बने एक बूथ के एक कर्मचारी ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और दमकल के वाहनों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह जल चुके थे।

उन्होंने बताया कि ट्रक कंटेनर चालक घटनास्थल से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सिम्मी निहारिका

निहारिका