चरस के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

चरस के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 08:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र) 28 दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में नेपाल से चरस लाकर बिक्री करने जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद की।

पुलिस ने आरोपी साजिद तथा अनीश को गिरफ्तार कर उनके पास से 800 ग्राम चरस बरामद की है जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया हैl

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया, ”थाना कटरा पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक को रोका। पुलिस को देखते ही बाइक सवार हड़बड़ा गए जिसके बाद तलाशी ली गई तो उनके पास से 800 ग्राम चरस बरामद किया गया। ”

उन्होंने बताया, ”पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह चरस का धंधा करते हैं और नेपाल से चरस लाते है और यहां बिक्री की जाती हैl ”

भाषा सं आनन्‍द स्नेहा

स्नेहा