झोपड़ी में आग लगने से दो किसानो की मौत

झोपड़ी में आग लगने से दो किसानो की मौत

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

एटा (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) जिले के थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गांव पिपहरा में मंगलवार रात एक झोपड़ी में आग लगने से दो व्यक्तियों की झुलसकर मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि झोपड़ी में सो रहे 40 वर्षीय कारिंदा उर्फ कालीचरण और 35 वर्षीय राधेश्याम की झुलसकर मौत हो गयी। दोनों ही कृषि कार्य करते थे।

पुलिस क्षेत्रधिकारी (अलीगंज) अजय कुमार ने बताया कि बीती रात सर्दी से बचाव व तापने के लिए जलाई गयी लकड़ी से दो किसानों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारण की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर अमित

अमित