कार की टक्कर से दो लोगों की मौत

कार की टक्कर से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 05:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

बांदा (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के नजदीक कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

गिरवां थाने के प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया, ‘रविवार को थाना क्षेत्र के महुआ गांव के नजदीक एक कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।’

उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दयाराम (40) को मृत घोषित कर दिया और उसकी बेटी आशा (17) तथा एक अन्य रिश्तेदार चुन्नू (45) को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया। कानपुर में देर शाम इलाज के दौरान चुन्नू की भी मौत हो गयी।

सिंह ने बताया, ‘तीनों बिना हेलमेट लगाए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिंदवारा गांव से अपने गांव मकरी-सौंता जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।’

भाषा सं जफर मानसी

मानसी