‘घपलेबाजी’ करके चुनाव जीतने के लिए एसआईआर करवा रही है भाजपा : अखिलेश

'घपलेबाजी' करके चुनाव जीतने के लिए एसआईआर करवा रही है भाजपा : अखिलेश

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 10:13 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 10:13 PM IST

लखनऊ, 13 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बहाने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ‘‘घपलेबाजी’’ करके चुनाव जीतने के लिए एसआईआर करवा रही है।

यहां जारी एक बयान के अनुसार सपा अध्यक्ष यादव ने शनिवार को हैदराबाद में ‘विजन इंडिया एआई समिट’ के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एसआईआर को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग का काम वोट बनवाना है, किसी का वोट काटना नहीं, किसी का वोट नहीं कटा चाहिए लेकिन एसआईआर के बहाने सरकार एनआरसी करा रही है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में तीन करोड़ लोगों का वोट काटा जा रहा है। जिस ऐप से मैपिंग हो रही है उसमें जो डेटा आ रहा है, उसमें काफी फर्क है। जिस कम्पनी ने भाजपा को ‘इलेक्टोरल बांड’ दिया था, एसआईआर में उसी कम्पनी का मैपिंग ऐप है।’

यादव ने कहा, ‘कम्पनी को पता है कि डेटा कहां जा रहा है। भाजपा घपलेबाजी करके चुनाव जीतने के लिए एसआईआर करा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में ‘डिवीजन’ (विभाजन) नहीं, ‘विजन’ (दृष्टि) की राजनीति होनी चाहिए। सपा ‘विजन’ की राजनीति करना चाहती है। भाजपा ‘विभाजन’ की राजनीति कर रही है। देश में जो बंटवारे की राजनीति हो रही है। उसे रोकना है।’’

सपा अध्यक्ष ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में तकनीकी में बहुत बदलाव आ रहा है और उस तकनीक का सबको लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘किसी के साथ जाति-धर्म का भेदभाव नहीं हो। हम लोग चाहते हैं कुछ वर्षों में एआई ऐसा बन जाए, जिससे भेदभाव खत्म हो जायें।’

यादव ने दावा किया कि आज साइबर अपराध में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक मंचों से एआई और डीप फेक वीडियो का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि एआई से जहां यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र में सुविधा है, वहीं दुरूपयोग भी है और इसको लेकर सावधान रहना होगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि ‘‘आज एआई समिट में काफी अच्छी चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो कृत्रिम बुद्धिमत्ता का बेहतर प्रयोग करके लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा।’’

भाषा सलीम अमित

अमित