आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

आजमगढ़ (उप्र), 22 सितम्बर (भाषा) आजमगढ़ जिले के रौनापार क्षेत्र में मंगलवार को खराब मौसम के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रौनपार थाना क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव निवासी प्रमोद यादव (25) और भीमा यादव (55) दोपहर बाद अपने पशुओं को चराने के लिए सिवान में स्थित गन्ने के खेत में गये थे। इसी बीच अचानक गरज चमक के साथ बारिश होने लगी।

प्रमोद और भीमा एक पेड़ के नीचे जा रहे थे तभी दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज

ताजा खबर