उप्र में दो सब्जी विक्रेताओं को तेज रफ्तार बस ने कुचला

उप्र में दो सब्जी विक्रेताओं को तेज रफ्तार बस ने कुचला

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तेज रफ्तार से जा रही एक बस ने सब्जी बेचने वाले दो व्यक्तियों को कुचल दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना शाहपुर के पास बृहस्पतिवार की शाम हुई, जब ये सब्जी बेचने वाले अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों की पहचान तस्लीम (50) और अब्दुल (22) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा