किशोरी से बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

किशोरी से बलात्कार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 3, 2021 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), तीन जून (भाषा) बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दो युवकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

रसड़ा कोतवाली के प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से गत 29 मई की रात को बलात्कार करने के आरोपी राजेश और आकाश को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की उम्र तकरीबन 23 वर्ष है।

उन्होंने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पीड़िता 29 मई की रात को शौच के लिए गई हुई थी तभी उसके पड़ोसी गांव के रहने वाले राजेश और आकाश उसे पकड़कर एक सुनसान जगह पर ले गये और दोनों ने उससे बलात्कार किया।

इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा सं सलीम

मनीषा नेहा

नेहा