उप्र : करंट लगने से राजमिस्‍त्री की मौत

उप्र : करंट लगने से राजमिस्‍त्री की मौत

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

बांदा, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में शनिवार दोपहर भवन निर्माण करते समय करंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी।

अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश मिश्रा ने कहा, ”कस्बे के नरैनी रोड़ पर पप्पू शिवहरे के निर्माणाधीन भवन की छत डालते समय लोहे की सरिया बिजली के तार से छू गई और करंट लगने से राजमिस्त्री मुन्नालाल कोरी (55) की मौत हो गयी। वह कस्बे का ही रहने वाला था।”

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार शफीक