भस्म आरती का पास बेचने वाले कर्मचारियों की  कलेक्टर ने ली क्लास 

भस्म आरती का पास बेचने वाले कर्मचारियों की  कलेक्टर ने ली क्लास 

  •  
  • Publish Date - May 22, 2018 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

उज्जैन।  पिछले कुछ दिनों से उज्जैन महाकाल मंदिर की भस्म आरती में दलाली होने की शिकायत बार -बार सुनने मिल रही थी। जिसके चलते  कलेक्टर ने भस्म आरती की अनुमति देने वाले कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें खूब फटकार लगाई है। दरअसल कुछ दिन पहले ही उज्जैन महाकाल मद्निर में प्रातकाल में होने वाली भस्म आरती के पास बेचने का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़े – यूपीएससी के नियमों में बदलाव पर राहुल ने साधा सरकार-आरएसएस पर निशाना

आपको बता दें कि महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती की अनुमति निशुल्क होती है लेकिन सीमित सीट  होने के कारण सभी लोगों को मौका नही मिल पाता है , इसी का फायदा उठाते हुए मंदिर के बाहर कुछ राजनीतिक  दलों से जुड़े दलाल सक्रिय हो गए है जो अपने पद का उपयोग कर दर्शनार्थियों  से पैसा लेकर भस्म आरती के पास बनवाने का काम करते थे |

ये भी पढ़े –नक्सलगढ़ में रमन की हुंकार, हम बस्तर में शांति और विकास चाहते हैं

 मंदिर समिति  के प्रशासक को जब इस मामले में पता चला तो उन्होंने सबसे पहले कर्मचारियों को फटकार लगा दी और एक बैठक लेकर शक्त निर्देश दे दिए ताकि भस्म आरती के पास बेचे ना जा सके | मंदिर समिति के प्रशासक ने बताया की भस्म आरती के पास ऑनलाइन उपलब्ध है बुकिंग करने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन साईट का उपयोग करे और यदि ऑफ लाइन भी करना है तो ध्यान रखे पास निशुल्क होते है |

वेब डेस्क IBC24