उत्तर प्रदेश : इसी महीने नौ नये मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश : इसी महीने नौ नये मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

लखनऊ, तीन जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिहाज से राज्य सरकार इस महीने जनता को नौ नये मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ सभी नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा है जब एक साथ इतने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होना है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, ये नये मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में बनाए गए हैं।

बयान के अनुसार, इन कॉलेजों में साढ़े चार सौ से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

भाषा आनन्द अर्पणा

अर्पणा