रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विकास यात्रा के कार्यक्रम रद्दोबदल किया गया है। बताया जा रहा है कि अब 11 के बजाए 12 मई को विकास यात्रा की शुरूआत होगी। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा में शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि राजनाथ सिंह के कारण ही कार्यक्रम को एक दिन आगे बढ़ाया गया है। यात्रा की शुरूआत दंतेवाड़ा से होगी।
ये भी पढ़ें-ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई जा रही थी चाय, वेंडर पर 1 लाख रुपए का जुर्माना
छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक में पिछले दिनों सीएम ने विकास यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी दी थी। इसके बाद सीएम ने केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आंमत्रित किया था। उन्होंने इसके लिए सहमति जता दी थी। विकास यात्रा का पहला चरण 11 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलना था, लेकिन अब यह एक दिन यानी 12 मई को शुरू होगा। दूसरा चरण 18 अगस्त से शुरू होगा और चुनावी आचार संहिता लगने तक चलेगा।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को विकास यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विकास यात्रा के कार्यक्रम में हुए आंशिक फेरबदल की जानकारी दी।
वेब डेस्क, IBC24