रायपुर विवेक ढांड को रेरा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. आज वो पदभार ग्रहण करेंगे. विवेक ढांड की जगह अजय सिंह को नए मुख्य सचिव बनाया गया है.
ख़बर ये भी है- रमन कैबिनेट की बैठक:चौथे अनुपूरक बजट और भू-राजस्व विधेयक पर होगी चर्चा
खबर ये भी है- अस्पताल में ब्लास्ट, जिम्मेदार बोले छोटी बात !
खबर ये भी है- 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा
क्या है रेरा ?
रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी। रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आए और आशियाना खरीदने वालों को बिल्डरों के हाथों धोखाधड़ी से बचाया जा सके। संसद ने इस कानून को पास किया लेकिन इस कानून के तहत नियम बनाने का अधिकार राज्य सरकारों को है लेकिन केंद्र सरकार ने मॉडल नियम बनाए हैं ताकि राज्य उनके आधार पर अपने राज्य के लिए नियम बना सकें.
वेब डेस्क, IBC24