गाजे बाजे के साथ पति संग पत्नी निकली सौतन लाने, देखिए वीडियो

गाजे बाजे के साथ पति संग पत्नी निकली सौतन लाने, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - May 27, 2018 / 07:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

 कोरबा। शारदा विहार में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हो रही शादी वैसे दिखने में तो आम शादियों की तरह ही थी मगर यह शादी बेहद खास इसलिए थी क्योंकि इसमें पति की बारात लेकर पत्नी पति के साथ सौतन लेने पहुंची थी और इसमें पहली पत्नी की रजामंदी के साथ पति ने भी सहमति देकर शादी की रस्म निभाई और इसमें पूरा समाज भी भागीदार बना.

ये भी पढ़े –प्रधानमंत्री ने किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

दरअसल मामला कोरबा जिले के बैगनडभार इलाके का है जहां रहने वाले नकुल यादव ने करीब 9 साल पहले संजू यादव नामक महिला से शादी की थी मगर शादी के बाद से दंपत्ति को संतान सुख नसीब नहीं हो सका काफी इलाज और प्रयास के बाद भी जब नकुल और संजू को संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ तो पत्नी ने अपने ही पति को दूसरी शादी करने के लिए रजामंद किया।

ये भी पढ़े – अस्पताल में मिलाया जोगी और रमन ने हाथ,स्वास्थ पर हुई चर्चा

शुरुआत में तो नकुल ने शादी करने से मना कर दिया पर अपनी ही पत्नी की जिद के आगे वह भी हार गया और फिर नकुल ने कोरबा की ही रहने वाली रुकमणी से रिश्ता तय कर उससे शादी की पति और पत्नी दोनों ही चाहते हैं.

 

कि उनके घर में संतान के सुख की किलकारी गूंजे इस कारण दोनों ने ही रजामंदी से इस निर्णय पर अमल किया नकुल की दूसरी पत्नी बन रही रुकमणी की शादी 3 साल पहले हुई थी मगर किसी कारणवश रुक्मणी का तलाक हो गया ऐसे में रुकमणी भी अब इस शादी से खुश है समाज के लोगों का भी कहना है कि रुकमणी की शादी से जहां उसे दांपत्य सुख मिल सकेगा वही नकुल और उसकी पत्नी संजू भी संतान सुख पा सकेंगे समाज के जिलाध्यक्ष का कहना है कि दोनों ही महिलाओं समेत पुरुष ने इस शादी पर अपनी रजामंदी दी है जिसके बाद इस शादी में समाज के लोग भी शामिल हुए हैं ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब पत्नी अपने ही पति के लिए पत्नी यानी अपनी सौतन ढूंढने निकली हो मगर रील लाइफ की यह कहानी कोरबा में रियल लाइफ में देखने को मिली।

 

वेब डेस्क IBC24