कोंडागांव। सुरक्षा बलों के जवान देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं, साथ ही वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नजर आता है। यहां नक्सल प्रभावित इलाकों में इंडो तिब्बत बॉर्डर(आईटीबीपी) पुलिस के जवान शिक्षा का अलख जगा रहे हैं।
आईटीबीपी के जवान स्कूल में बच्चों को अक्षर ज्ञान करा रहे हैं। इसके साथ ही वे बच्चों को मजबूत बनने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। नक्सल प्रभावित हदेली गांव के स्कूल में टीचर की कमी है। इस कमी को जवान पूरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जमीन पड़ोसी गांव वाले को बेची तो दबंगों ने किया हुक्का-पानी बंद
स्कूल के टीचर बी कश्यप ने बताया कि, ‘इस स्कूल में मैं अकेला शिक्षक हूं। अब आईटीबीपी के जवान मदद कर रहे हैं। वो बच्चों का क्लास ले रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को जूडो-कराटा भी सिखा रहे हैं। आईटीबीपी के जवानों के इस कदम की सराहना सभी कर रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24