रायपुर। जिले के कलेक्टर पद से ओपी चौधरी का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे खरसिया सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उनके सामने कांग्रेस के मौजूदा विधायक उमेश पटेल का नाम भी तय है।
उमेश पटेल ने IBC24 से खास बातचीत में कहा कि, ओपी चौधरी का इस्तीफा उनके लिए भी आश्चर्यजनक है। वे चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उमेश पटेल ने कहा है कि, खरसियां की जनता से उनका सीधा जुड़ाव है। तीन चुनाव में भी उनकी ही जाति से प्रत्याशी बीजेपी देती रही, मगर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा है।
देखिए खरसिया विधायक उमेश पटेल के साथ बातचीत
वेब डेस्क, IBC24