नंदकुमार साय का बयान, सरगुजा-बस्तर में भाजपा कमजोर,पार्टी के पास बड़ी सेना,सबको उतरना चाहिए

नंदकुमार साय का बयान, सरगुजा-बस्तर में भाजपा कमजोर,पार्टी के पास बड़ी सेना,सबको उतरना चाहिए

  •  
  • Publish Date - October 20, 2018 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जशपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने मिशन 65+ पर बोलते हुए कहा है कि सरगुजा और बस्तर में बीजेपी कमजोर हैबीजेपी के पास बहुत बड़ी सेना है, सब को मैदान में उतरना चाहिए, सीनियर लोगो को प्राथमिकता देना चाहिए

साय ने मिशन 65+ के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरगुजा और बस्तर संभाग में भाजपा कमजोर स्थिति में है इस मिशन को पूरा करने के लिए नए चेहरे और वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारने की जरुरत हैटिकट तय करने के लिए नए उत्साही नेता और सीनियर नेता से चर्चा कर टिकट का बंटवारा करना चाहिएजितने वालों को टिकट देना चाहिए

यह भी पढ़ें : अमृतसर ट्रेन हादसा, मारे गए 39 लोगों की शिनाख्त, घायलों का 7 अस्पताल में चल रहा है इलाज 

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओ को मैदान में उतरना चाहिएटिकट उन्ही को देना चाहिए जो जीत के आए। इसमें तेरीमेरी नहीं करना चाहिए। चुनाव लड़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव तो राजनेताओं की मुख्य प्रकृति है चुनाव से वे बाहर नहीं जा सकते हैं।वही साय ने कहा कि इस समय हम अंग्रेजी में कहे तो डाउन फाल और हिंदी में कहे तो चढ़ान में है, ये तो अभी सेमी फ़ाइनल हैफ़ाइनल 2019 में है

वेब डेस्क, IBC24