महिला के साथ यौन उत्पीड़न, परिजनों ने जताई आपत्ति तो आरोपी ने बेरहमी से पीटा, परेशान होकर पीड़िता के परिवार ने छोड़ दिया गांव

महिला के साथ यौन उत्पीड़न, परिजनों ने जताई आपत्ति तो आरोपी ने बेरहमी से पीटा, परेशान होकर पीड़िता के परिवार ने छोड़ दिया गांव

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में महिला के कथित यौन उत्पीड़न और इस संबंध में दर्ज मामले को वापस लेने के लिए पीड़िता के परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More: कांग्रेस ने APMC एक्ट खत्म करने का किया था वादा, मोदी सरकार ‘किसान बिल’ के जरिए वही कर रही: संजय झा

पुलिस ने कहा कि परिवार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने 13 सितंबर को महिला का उत्पीड़न किया। यही नहीं, जब महिला के परिजनों ने इसे लेकर आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई की।

Read More: संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को कार से कुचला, हालत गंभीर

उन्होंने कहा कि मामले को वापस लेने के लिए आरोपियों द्वारा लगातार मिल रही धमकी के बाद परिवार ने बृहस्पतिवार को नई मंडी थाना क्षेत्र के अपने गांव को छोड़ दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार, इस मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read more: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 3842 नए मरीजों की पुष्टि, 17 संक्रमितों की मौत, 2614 डिस्चार्ज