BJP प्रत्याशी रक्षा सरोनिया की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस, दांव पर थी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की प्रतिष्ठा

BJP प्रत्याशी रक्षा सरोनिया की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस, दांव पर थी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की प्रतिष्ठा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 01:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

दतिया। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भाजपा को भारी सफलता मिलने एवं भांडेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रक्षा सरोनिया के विजयी होने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। आज युवा भाजपा नेताओं के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भांडेर की गलियों में विजय जुलूस निकालते हुए भाजपा जिंदाबाद एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगाकर भाजपा को मिली सफलता का उत्साह मनाया।

ये भी पढ़ें:PCC चीफ कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हार के कारणों पर होगा मंथन

जुलूस में भांडेर की नवनिर्वाचित विधायक रक्षा सरोनिया भी शामिल रहीं। जुलूस निकालने के पहले एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए डॉ सुकर्ण मिश्रा ने भांडेर की जीत का श्रेय भांडेर के कार्यकर्ताओं एवं जनता को देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और खुद को एक भाजपा का छोटा कार्यकर्ता बताते नजर आए।

ये भी पढ़ें: ऑयल भंडारण क्षेत्र में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका, मौके …

भांडेर विधानसभा का उपचुनाव प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की आन बान शान एवं प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया था। पूरे चुनाव में लगभग 1 महीने सुकर्ण मिश्रा लगातार कार्यकर्ताओं के बीच रहकर जनता से भी संवाद बनाए रहे और पूरी मेहनत एवं शिद्दत कर भाजपा को जीत के शिखर पर पहुंचाने का काम किया। ibc24 से बात करते हुए सुकर्ण मिश्रा ने भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया।