प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक की हत्या

प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक की हत्या

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुजफ्फरनगर, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के मदुपुरा गांव में दो दिन पहले लापता हुए एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सनवंत (21) का किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कथित तौर पर उसी युवती के परिजनों ने युवक की हत्या की है।

एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि लड़की के पिता को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि युवक को कथित तौर पर गला घोंट कर मारा गया और उसका शव यमुना नदी के निकट फेंक दिया गया।

एसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

भाषा

मानसी नरेश

नरेश