संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की गोली मारकर हत्या

संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 08:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बागपत (उप्र), 18 जून (भाषा) बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बारे में बताया।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टीकरी कस्बे में दो भाइयों देव कल्याण (38) और नरेश (40) के बीच मां के हिस्से की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में देवकल्याण ने बृहस्पतिवार देर रात को मकान के ऊपरी बरामदे में सो रहे नरेश की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी देवकल्याण के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं जफर मनीषा सुरभि

सुरभि