गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, झोलाछाप डॉक्टर भागा अस्पताल छोड़कर

गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, झोलाछाप डॉक्टर भागा अस्पताल छोड़कर

  •  
  • Publish Date - May 24, 2019 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

डबरा-मध्यप्रदेश के डबरा सिटी इलाके में आज एक डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। जिसे लेकर मृतक के परिवार वाले थाने का घेराव किए हुए हैं। बताया जा रहा है कि युवक बीमार था जिसके चलते उसे सिविल अस्पताल लाया गया था। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर मनोज रावत ने युवक को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके चलते युवक की तबियत बिगड़ती गई और उसके बाद युवक की मौत हो गई। जिससे डर कर झोलाछाप डॉक्टर मनोज रावत सिविल अस्पताल छोड़कर भागा निकला।

ये भी पढ़ें –कलेक्टर के कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने लगाए पांच जगह बम, पुलिस की टीम बम 

वहीं डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर की कार्रवाई मांग करते हुए थाने का घेराव किया है।

ये भी पढ़ें –जीत के बाद बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंची साध्वी प्रज्ञा, समर्थकों ने ढोल नगाड़ा बजाकर किया स्वागत

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन परिजनों ने आरोपी डाक्टर पर तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घिराव कर दिया है। आगे मामले की कार्रवाई सिटी थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें –राज बब्बर ने ली यूपी में करारी हार की जिम्मेदारी, कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा